कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने आज सोशल डिस्टेंसिंग व डबल मास्क के साथ पनचक्की चौराहे,एक्सप्रेस रोड आदि जगहों पर 4 दिन से खाली बैठे मज़दूरों को पका भोजन वितरित किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लौकडाउन हमेशा छोटे व्यापारियों,पटरी ठेले वालों व मज़दूरों के लिए सबसे ज़्यादा तबाही लाता है क्योंकि ये दिन भर काम करके शाम तक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ कमा पाते हैं ।इस बार 1 मई से अभी तक 4 दिन की बंदी से ही मज़दूरों की हालत पस्त है क्योंकि काम न मिलने की वजह से भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही । इसलिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मज़दूरों को आज एक टाइम का पका भोजन पहुंचाया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वे लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन, दवा व ऑक्सीजन की मदद पहुंचवा रहे हैं । अब जब तक लौकडाउन रहेगा तब तक कुछ दिन मज़दूरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे भूखे न सोएं ।अभिमन्यु ने बताया की वितरण वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूरी से कर रहे हैं और भीड़ नहीं लगने दे रहे ।साथ ही मज़दूरों से अपील की जा रही है की वे मास्क या कपड़ा बांधे रहें । अभिमन्यु ने बताया की व्यापार मज़दूर की मदद से चलता है और इसलिए इस विपदा में मज़दूरों को मदद पहुँचाना व्यापारियों का कर्तव्य है ।
Leave a Reply