कानपुर । नवरात्रि व विजयदशमी के त्यौहार में सदियों से रावण दहन कर असत्य पे सत्य की जीत का संदेश दिया जाता है और समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने इस बार शिवाला में भाजपा के व्यापार विरोधी दस मुखी 2020 के आधुनिक राक्षस का पुतला दहन कर देश व प्रदेश में व्याप्त व्यापार विरोधी नीतियों के खिलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में बिजली मुल्य वृद्धि,जीएसटी,एफडीआई,नोटबंदी,महंगाई,पेट्रोल डीजल रेट, चीन निर्मित सामग्री,लौकडाउन से जन्मी आर्थिक तंगी, अपराध को व्यापार विरोधी 2020 के आधुनिक राक्षस के दस सर बताते हुए उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के सदस्यों ने इन दस कारणों को ही देश विशेष कर उत्तर प्रदेश की आर्थिक बदहाली और व्यापारियों की बर्बादी का मुख्य कारण बताते हुए सरकार से फ़ौरन इन दस व्यापारिक समस्याओं का देश प्रदेश से खात्मा कर देश की डूब चुकी अर्थव्यवस्था और प्रदेश में बर्बादी की कगार पे खड़े व्यापारी समाज को राहत देने की मांग रखी । बिजली मुल्यवृद्धि वापस लो जीएसटी हाय हाय के नारों के बीच सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इन दस समस्याओं ने अंदर ही अंदर देश की अर्थव्यवस्था को दीमक की तरह खोखला करने का काम किया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि प्रतीत तो यह होता है कि केन्द्र सरकार खासकर मोदी जी इस आधुनिक रावण के सारथी बने हुए हैं । न काला धन मिला और न ही देश और व्यापारियों को आर्थिक मज़बूती मिली । उल्टा देश का व्यापारी ही चोर साबित हो गया । कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की दस मुखी व्यापार विरोधी आधुनिक रावण 2020 के दहन में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी मौजूद थे और सबने मांग रखी की दसों समस्याओं पे केंद्र व प्रदेश सरकार फौरन काम करे वरना व्यापारी बड़ा आंदोलन करेंगे । संजय बिस्वारी ने कहा की यह दस सर वाला रावण बुरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर चुका है जिसका सबसे ज़्यादा फायदा चीन और पाकिस्तान जैसे मुल्कों को हो रहा है जो भारत को कमज़ोर करना चाहते है । आभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल, शुभ गुप्ता,शेषनाथ यादव,बॉबी सिंह,सहज प्रीत सिंह,मनोज चौरसिया,सोनू वर्मा,गुड्डू यादव समेत काफी सदस्य मौजूद रहे ।
Leave a Reply