कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के पूर्व प्रवक्ता कुलदीप यादव की अध्यक्षता में लोकबंधु राजनारायण की 103 वी जयंती मनाई गई गोष्ठी को संबोधित करते हुए यादव ने कहा लोकबंधु राजनारायण जी समाजवाद के चलते फिरते पाठशाला थे । उन्होंने उस दौर में जब कांग्रेश की हुकूमत और तूती बोलती थी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा इमरजेंसी काल में भी आपने समाजवाद को जिंदा रक्खा तथा समाज की छोटी से छोटी समस्या को लेकर प्रधानमंत्री को घेरने का काम करते थे उन्होंने अपने इसी संघर्ष के बल पर इंदिरा गांधी जी को चुनाव में हराया और उनकी चुनाव की वैधता को अदालत में चुनौती देकर जीत हासिल की गोष्टी में आए हुए सभी लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प माला चढ़ाकर उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी नेता सुरेश गुप्ता,अरविन्द यादव, सुनील बाजपेई,संतोष यादव,मुकेश यादव,आशु जयसवाल, धनीराम आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply