कानपुर । बापू की जयंती पर आज सपा व्यापार सभा,उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल व वैश्य महासंगठन के संयुक्त तत्वाधान में सफाई कर्मियों को उत्तरीय,प्रशस्तिपत्र व माला पहना कर सम्मानित किया गया । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव,प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को हथजोड़ कर समाज को दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए वर्तमान में दलित समाज की दयनीय स्तिथि पर अफसोस जताते हुए सभी से समाजिक बदलाव के लिए एकजुट होने का आह्वान किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए बापू ने दिन रात काम किया पर बापू का नाम लेकर वोट माँगने वालों ने और प्रयागराज में पैर धुलवाने वालों ने दलित समाज का केवल इस्तेमाल किया । आज भी इस समाज को न्याय नहीं मिला।वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी ने कहा की जिस तरह से हाथरस व बलरामपुर में दलित समाज की बेटियों के साथ घिनौना अपराध हुआ है वो दलित समाज की कमज़ोर स्तिथि को दर्शाता है । अभिमन्यु गुप्ता ने महामारी के बावजूद भी रोज़ लगातार जनता के सेवा करने के लिए सफाई कार्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देते हुए उनका आम जन के लिए मसीहा बताया । समाज में शिक्षा व सामाजिक,आर्थिक, राजनैतिक जागरूकता के महत्व को प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने समझाया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जीतेन्द्र जायसवाल,शुभ गुप्ता,मनोज चौरसिया,सहजप्रीत सिंह,गुड्डू यादव आदि मुख्य थे ।
Leave a Reply