कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कैंट में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई । नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए,घायल जवानों के जल्द स्वथ्य लाभ की प्रार्थना भी की गई । नक्सलियों की कायराना करतूत की भर्त्सना करते हुए भाजपा की संवेदनहीनता की निंदा की । सबने कहा की भाजपा के नेता ही इस हमले में शामिल हैं । श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की एक ओर जहां पूरा देश गमगीन है वहीं भाजपा आज स्थापना दिवस का जश्न मना रही है । तुगलकी नोटबन्दी लागू करते वक़्त आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने का झूठा दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब चुप क्यों हैं । 22 जवानों की हत्या में भाजपा के नेता जगत पुजारी साज़िश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किये गए हैं । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा व सपा नेता शुभ गुप्ता ने कहा देश भाजपा से जवाब मांगता है । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,कल्लू कुशवाहा, अरुण सविता,राजू पाल, विपिन पाल,अरविन्द गुप्ता,राजीव सिंह ,अनिल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Leave a Reply