कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के यूथ फ्रंटलों युवजन सभा नगर अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष छात्र सभा सिराज हुसैन द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी रोजगार की शून्यता तथा मंहगी शिक्षा व दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक जैसे कई अहम मुद्दों पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय यूथ नेताओं ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार में चारों ओर किसान बदहाल है युवा बेरोजगार हैं यूपी में दलित छात्रों से सरकार बीoएडo प्रवेश परीक्षा शुल्क मांग रही है निजीकरण में भ्रष्टाचार है तथा कामगारों के लिए नष्ट रोजगार है इस ज्ञापन के माध्यम से हम युवा इस सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द ही किसानों छात्रों बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इस तानाशाह सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ज्ञापन देने के दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की भी गयी जिसमें यूथ नेता अविनाश गुप्ता विभु की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा ज्ञापन ग्रहण किया गया इस अवसर पर सभी यूथ अध्यक्ष मौजूद थे मुख्य रुप से पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अली अब्बास प्रसून राज आनंद सरवन कुमार सविता श्रिषि सिंह वेदी विजय सविता जानू राजपूत राजकिशोर शाक्य पौरुष सोनकर शिवम पटेल आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply