कानपुर । बिठूर के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में पूर्व प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राहुल यादव के नेतृत्व मे मोमबत्ती जलाकर एवं 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
सपा नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से घात लगाए बदमाशों ने कायरतापूर्वक पुलिसकर्मियों पर हमला किया वह जघन्य अपराध है,उन्होंने शासन एवं प्रशासन से अपील की दोषियों को इस तरह मार गिराया जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे, तब ही शहीद पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिलेगी ।
इसी के साथ उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा सरकार में अपराधियों माफियाओ के हौसले बुलंद है,जिस कारण आज हमारे सुरक्षा कर्मियों को अपनी जान गंवाना पड़ा,उन्होंने आगे कहा इस सरकार में जब सुरक्षा कर्मी ही सुरक्षित नही है तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा।उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में हमारी एवं समाजवादी पार्टी की पूरी संवेदना शहीदों के परिवारों के साथ है लोहिया वाहिनी के पूर्व प्रदेश सचिव राहुल यादव ने कहा कि मन बहुत उदास है जब तक दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा नहीं मिल जाती तब तक हम समाजवादियों को चैन नहीं मिलेगा दोषियों को इस तरह सजा दी जाए कि आने वाले भविष्य में एक मिसाल बन जाए ताकि कोई भी यह घिनौना कृत्य करने का साहस न कर सके इस अवसर पर सिराज हुसैन, मोहम्मद काशिफ वरुण जयसवाल अजय शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply