कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के कवलजीत सिंह मानू द्वारा हाथरस मे बलात्कार पीड़िता के दोषी लव कुश,रामू ,रवि व संदीप का पुतला जलाया गया । आज उत्तर प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है कानून व्यवस्था पंगु हो चुकी है । अपराध अपनी चरम सीमा पर है पुलिस का भय समाप्त हो चुका है । आज हाथरस में फिर कुछ दरिंदो ने एक मासूम बेटी का बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी साथ ही उन जल्लादों ने बेटी की जीभ काट दी साथ ही गले व रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी क्योंकि उनमें प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है । आज भारत में एक ऐसे कानून की जरूरत है कि बलात्कार के दोषी को तुरंत फांसी की सजा मिले जिससे कि बलात्कार करने से पहले 10 बार सोचे परंतु भारत की लचर कानून व्यवस्था के चलते बलात्कारियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं । आज हाथरस की बेटी के लिए सरकार से मांग करते हैं कि परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी व दोषियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए जिससे कि बहुत ही जल्द उनको फांसी की सजा हो ।
Leave a Reply