
दानिश खान
कानपुर । बढ़ते कोरोना के प्रकोप और स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता व क्षेत्र के जागरूक नागरिको की वजह से आज हम कोरोना से जंग लड़ पा रहे है और लगभग इस जंग में कामयाब भी हो रहे है,ऐसे ही परिस्तिथि में जाजमऊ वार्ड 73 के समाजसेवी अनस अहमद ने मोती नगर की चौथी पार्क में एक कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कई जागरूक नागरिकों ने बढ़ चढ़कर इस टीकाकरण अभियान में भाग लिया ,इस मौके पर प्रथम डोज़ टीकाकरण की 22 लोगो ने वैक्सीन लगवाई ,द्वितीय वैक्सीन 120 लोगो ने लगवाई,इस मौके पर आज का कानपुर समाचार पत्र के समाचार सम्पादक मयंक सैनी ने कैम्प में पहुँचकर बूस्टर डोज़ लगवाई ,और संस्था के पत्रकार नौशाद ने द्वितीय डोज़ ली इस वैक्सीन कैम्प में स्वास्थ्य विभाग यस एडी हरजिंदर नगर के स्वास्थ विभाग की डॉक्टर स्नेह लता, सहयोगी लक्षमी पाल ने लोगो को वैक्सीन डोज़ लगाई
वार्ड 73 के अनस अहमद ने बताया कि वह पिछ्ले 2 माह से लगातार इस तरह के वैक्सीन कैम्प लगवाते आ रहे और उनके अनुसार समाज मे अभी भी बहुत सारे लोग ऐसे है जिनको कोरोना वैक्सीन नही लग सकी है और ये अभियान जब तक सभी को सत प्रतिशत कोरोना वैक्सीन नही लग जाती ये कैम्प बारी बारी से लगते रहेंगे उन्होंने बताया की 26 फरवरी को पुनः ये कैम्प चौथी पार्क में लगेगा बचे हुए बाकी लोगो से अपील है कि वह ज़्यादा से ज़्यादा तादाद में कोरोनो वैक्सीन लगवाकर स्वंय और अपने परिवार व समाज को सुरक्षित बनाये ।
Leave a Reply