खनन करने वालों पर हो मुकदमा पंजीकृत की मांग की
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में सरकार की किसान विरोधी अध्यादेशो के विरोध में वह गंगा की धारा मोड़ खनन करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसे सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर आ कर लिया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का स्पष्ट मत है कि नए कानून के तहत सरकार मंडियों को छीनकर कारपोरेट कंपनियों को देना चाहती है अधिकांश छोटे जोत के किसानों के पास ना तो न्यूनतम समर्थन मूल्य से लड़ने की ताकत है और ना ही यह इंटरनेट पर अपने उत्पादन का सौदा कर सकते हैं सरकार के इस तथाकथित सुधारों में न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई चर्चा नहीं है इससे तो किसान बस अपनी जमीन पर मजदूर बनकर रह जाएगा । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने सरकार से मांग की कि गंगा हमारी राष्ट्रीय नदी है इसकी धारा को बंधक बनाकर मोड़ना वह खनन करना अपराध है दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो और इसकी अनदेखी करने वाले अधिकारियों के ऊपर भी मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही हो । गंगा पर जबरदस्त खनन हो रहा है जबकि गंगा नदी में पोकलैंड से खनन करना भी अपराध है प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार से मांग है कि इसके मद्देनजर किसानों और विपक्ष की आम सहमति के बिना बनाए गए इस कानून पर केंद्र सरकार पुनर्विचार करें और गंगा नदी की धारा मोड़ने वालों उस पर खनन करने वाले दोषियों व उसमें शामिल अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा पंजीकृत कर सख्त सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया सड़कों पर उतर उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता हाथों में तकक्तियां लिए हुए थे जिसमें किसान देश का भगवान है उस पर जुल्म मत करो गंगा की धारा मोड़ने वालों पर मुकदमा पंजीकृत हो,गाय और गंगा को धोखा देने वालों शर्म करो शर्म करो,किसान विरोधी सत्ता धारियों शर्म करो शर्म करो, किसानों का उत्पीड़न बंद करो,, कृषि विरोधी बिल वापस हो,जैसे सरकार विरोधी नारे लिखे हुए थे । कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के साथ प्रमुख रूप से हरि कुशवाहा,सुधाकर त्रिपाठी,राकेश रावत,ऋषि दुबे,ज्ञानेंद्र यादव,सुनील बाजपेई,बलराम गुप्ता, हाजी अलाउद्दीन वारसी,रिजवान अहमद,किसलए दीक्षित, अभिषेक यादव,प्रभात गहरवार,शाहिद हसन खान,मनीष रहमत,अशरफ,अफजल सिद्दीकी राजू बशीर आलम,मोनू श्रीवास्तव,नईम खान,पंकज बाथम,ऋषभ वाजपेई,धीरज पंडित,उद्देश्य बाजपेयी,प्रमोद अग्रहरी,अनूप तिवारी,बबलू यादव,एडवोकेट पंचानन यादव,एडवोकेट प्रकाश,आयुष दीक्षित,राघवेंद्र यादव,मोहम्मद अशरफ,फिरोज,कबीर सिंह मोहम्मदाबाद जीशान आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply