शासनादेशो व परिषदा देशों का अनुपालन करने की मांग
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा । ज्ञापन में शासनादेशो व परिषदादेशो का अनुपालन करके सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता,नियमावली संशोधन करने की मांग की गयी । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कहा की सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको के विनियमितिकरण के लिए अनेको शासनादेश मौजूद है । इसके बावजूद प्रशासनिक व शासन की उपेक्षा के चलते विनियमितिकरण,नियमावली संशोधन व आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रहा है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की शासन से लेकर जिला प्रशासन तक सभी से फरियाद की जा चुकी है।शासनादेश 29 अगस्त 2001 का अनुपालन कर दिया गया होता तो प्रदेश में एक भी सीजनल अमीन व अनुसेवक विनियमितिकरण के लिये वंचित न रहता ।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार न तो तो जीने दे रही और न मरने दे रही है। केवल तड़पा रही है।
15 अगस्त को भैरोघाट मे तिरंगा ओढ़ कर जल समाधी लेने के दौरान जिलाधिकारी ने मांगो को पुरा कराने के लिये आस्वाशन दिया था।सचिव राजस्व से बार्ता भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी ।
सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता नहीं हुयी तो अब केवल एक ही रास्ता बचा है की मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर लूं । ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा,प्रवीण वाजपेयी,जगजीवन,सत्येन्द्र सिह,राम सजीवन,सुशान्त चक्रवर्ती,राजेन्द्र सिंह,गोविन्द कुमार,अमर चन्द्र वाजपेयी, सुशील अवस्थी,योगेश आदि शामिल थे ।
Leave a Reply