कानपुर । वैश्विक महामारी में जहां लोगों को बेड दवाई अस्पताल वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं वहीं पर कानपुर के सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता के लापता होने की चर्चा जोरों पर है । कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्रा द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है । राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके एक परिचित को आईसीयू बेड की आवश्यकता थी जिसके लिए उनके द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को उनके सीयूजी नंबर पर फोन किया गया फोन नहीं उठा. मरीज के परिजनों द्वारा भी लगातार फोन लगाया गया परंतु फोन नहीं उठा जबकि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया है कि सभी अधिकारी स्वयं फोन उठाएंगे सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप भी नहीं चालू किया है । मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिस मरीज को भर्ती कराना था उसका एसपीओ 249 है. राकेश मिश्रा ने सिस्टम से थक हार कर प्रश्न किया है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हो जाता है परंतु यदि कोई लोकसेवक अपने कर्तव्य का निर्वहन ना करें तो उसके खिलाफ क्या क्या कार्यवाही हो सकती है? यह कार्रवाई कब होगी? कितने लोगों की जान जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई होगी ।
Leave a Reply