सिद्धिविनायक बुटीक का हुआ शुभारंभ*
कानपुर के जेके फर्स्ट जाजमऊ क्षेत्र मे ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धिविनायक बुटीक का किया शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद कैलाश पांडे की पत्नी सोनी पांडे द्वारा फीता काटकर के सिद्ध विनायक बुटीक का किया शुभारंभ और उन्होंने बताया की बुटीक से होनहार छात्राओं को निशुल्क सिलाई कढ़ाई का कार्य भी सिखाया जायेगा महिलाओं और लड़कियों को अपने पैरों में खड़े होकर के आगे बढ़ने की राह दिखाता ओम जन सेवा संस्थान ने नई पहल की है ओम जन सेवा संस्थान के अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने बताया की हमारी संस्था के द्वारा महिलाओं और छात्राओं को मार्केटिंग का भी कार्य सिखाया जाएगा जिससे आगे बढ़कर यह लोग अपने पैरों में खड़े होकर के आत्मनिर्भर होकर के काम करें और आगे बढ़े, कार्यक्रम में उपस्थित रहे रवि शंकर शुक्ला पंडित जी,अर्चना गुप्ता, रंजना गुप्ता ,आकांक्षा बाजपेई फैशन डिजाइनर , प्रीति सिंह IT प्रभारी, डॉ शांति सिंह, निर्मला चौहान, सुधा, सरिता, शहर अंसारी, अपर्णा, ममता मिश्रा ,मीना यादव, इत्यादि लोग उपस्थित रहे
Leave a Reply