सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन की अधिवक्ता कल्याण विषय पर गैंजेज क्लब में सेमिनार हुई
कानपुर । सर्वप्रथम सेमिनार के मुख्य अतिथि पं रवीन्द शर्मा एडवोकेट संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति का एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर एवम् महामंत्री विनय अवस्थी ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया ।
अधिवक्ता कल्याण विषय पर बोलते हुए रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुलभ न्याय के लिए अधिवक्ता का समृद्ध होना जरूरी है अधिवक्ताओं की जितनी अधिक सामाजिक सुरक्षा होंगी अधिवक्ता उतना ही समृद्ध होगा। प्रदेश में अधिवक्ता कल्याण की पहली योजना सन 1974 में अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना जिसके अंतर्गत आज 70 वर्ष तक के दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को ₹500000 प्राप्त हो रहा है लागू हुई थी दूसरी योजना 1989 में अधिवक्ता कल्याण निधि योजना जिसका निरंतर 30 वर्ष तक सदस्य रहने पर रुपया 150000 प्राप्त होता है लागू हुई थी जिसकी परिपक्वता राशि को बढ़ाने के लिए वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए योगी सरकार द्वारा कल्याण निधि राशि रू150000 से बढ़ाकर ₹500000 कर दी गई है । सरकार द्वारा रू 16000000 जारी कर दिया गया जिसका वितरण होना शेष है। इस प्रकार अधिवक्ता कल्याणकारी सभी योजनाओं की पूरी जानकारी दी गई और सदस्यों द्वारा किए गए प्रश्नों के समुचित उत्तर मुख्य अथिति द्वारा दिए गए।
सेमिनार अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि सहित सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन महामंत्री विनय अवस्थी ने किया ।
प्रमुख रूप से शिव गोपाल गुप्ता सुनील द्विवेदी रियाजुद्दीन जुनैदी कुलदीप नारायण बाजपेई जयशंकर द्विवेदी शशि भूषण दीक्षित अनिल गुप्ता विजय गुप्ता आलोक तिवारी बृज मोहन गुप्ता सुरेश चंद्र यादव सुनील पाल वेद प्रकाश तिवारी गोपाल अवस्थी काशिफ खान संजीव कपूर अंकुर गोयल आदि रहे ।
Leave a Reply