
कानपुर । सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन द्वारा पीएफआई को प्रतिबंधित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यालय कानपुर नगर के परमपुरवा से दिल्ली तक पैदल यलगार यात्रा शुरू की गई ।
यात्रा को आरम्भ करते हुए सूफी ख़ानक़ाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मो कौसर हसन मजीदी ने कहा कि सदियों से भारत दुनिया को मानवता का संदेश देता आ रहा लेकिन कुछ विदेशी शक्तियां देश मे अस्थिरता उतपन्न करना चाहती हैं।पीएफआई यानि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया इन्ही शक्तियों के इशारे पर देश को तोड़ देना चाहती है ।
मीडिया प्रभारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा 2 अक्टूबर को ऐलान किया गया था कि पीएफआई को प्रतिबंधित करने के लिए कानपुर से दिल्ली तक यात्रा निकाली जाएगी।
राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अबूज़र ज़ैदी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय संयुक्त सचिव सै. अबूज़र ज़ैदी,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौरव त्रिपाठी बारा बड़ा तकिया सज्जादा नशीन सै. ज़ियारत अली शाह हक्कानी मलंग प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश हसनैन क़ादरी,सोशल मीडिया सेल प्रदेश महासचिव अभिषेक तिवारी सैफ जाफरी यात्रियों के रूप मे दिल्ली जाएंगे।
इस दौरान यात्रा का स्वागत राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गौरव त्रिपाठी के आवास बसन्ती नगर में किया गया जहां प्रमुख रूप से शशिकांत, राजन अवस्थी,मोहित मिश्रा, डॉ विपिन शुक्ला, दीपांकर मिश्रा, अरुण त्रिवेदी,रामजी उपाध्याय सद्दाम हुसैन, सरदार अनमोल सिंह मुख्तार आलम आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply