कानपुर । सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड जिसकी स्थापना वर्ष 2005 में सुप्रीम कोर्ट् व पीएनजीआरबी आदेशनुसार कानपुर बरेली उन्नाव के बाद झांसी शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए की गई थी । वर्तमान में 70000 वाहनों को अपने 29 सीएनजी स्टेशनों के माध्यम से एवं 100 औद्योगिक और 400 वाणिज्यक इकाइयों के साथ डेढ़ लाख घरों को अपनी पाइप नेचुरल गैस के माध्यम प्रदूषण रहित एवं स्वच्छ ईंधन प्रदान कर रही है । जिस से कई वर्षों की तुलना में वर्तमान में प्रदूषण का स्तर को काफी निम्न स्तर पर पहुंचाया जा सकता है । सीयूजी ने आज शहर में अपना 16वा स्थापना दिवस मनाया । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के चेयरमैन सजित महालिक के साथ वरिष्ठ अतिथि एक कंपनी के प्रबंधक निर्देशक हिदरेश कुमार एवं वाणिज्य निर्देशक सुनील कुमार बैस मौजूद रहे । कंपनी के प्रबंधक निर्देशक हिदरेश कुमार ने कंपनी के उपलब्धियों के बारे में बताया वर्तमान में सेंट्रल यूपी गैस लिमिटेड द्वारा कानपुर बरेली उन्नाव एवं झांसी में तकरीबन मीटर तकरीबन 100 किलोमीटर नेचुरल गैस पाइप लाइन बिछाने का कंपनी का लक्ष्य जिसके चलते आपूर्ति को अत्यधिक सुगमता प्रदान की जा सकेगी इसके अतिरिक्त कंपनी के वर्तमान में 29 सीएनजी स्टेशन कार्यरत है वह कंपनी वर्ष 2021 के अंत तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु तकरीबन 15 से 20 में सीएनजी स्टेशन की सौगात शहर वासियों को प्रदान करेगी ।
Leave a Reply