कानपुर । नेशनल यूथ फाउंडेशन एवं सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि० के संयुक्त तत्वावधान में सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत मकड़ीखेड़ा सीयूजीएल सी०एन०जी पम्प में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन सेन्ट्रल यू०पी० गैस लि०के मैनेजिंग डायरेक्टर हिर्देश कुमार जी, डायरेक्टर सुनील कुमार जी व नेशनल यूथ फाउंडेशन के सचिव विभूति रमन जी द्वारा प्रातः 10:15 पर किया गया। जिसमे नेशनल यूथ फाउंडेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर समरेश राय जी द्वारा अवगत कराया की लगभग 400 लोगो ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया जहाँ लोगों की नेत्र , नाक, कान, गला, दाँत, हृदय, मधुमेह व ईसीजी का निःशुल्क परीक्षण व मरीजों की समस्याओं का निदान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया । कार्यक्रम संयोजक प्रतीक तिवारी द्वारा बताया गया की इसी क्रम में विगत वर्ष की भांति पनकी,जूही,फज़लगंज व चकेरी सी०एन०जी पम्प में भी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा| कार्यक्रम में संयोजक सुरेन्द्र राजपूत,डॉ राहुल रंजन,डॉ रूचि प्रिया, डॉ सत्या मेहरा, डॉ श्वेता सिंह, डॉ वसीम खान आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply