कानपुर । शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को जिन्दा रखते हुए पिछले 13वर्षों से प्रेमनगर में रहने वाले हयात ज़फर हाशमी प्रेम नगर चौराहे पर होलिका दहन की व्यवस्था देखते हैं। इस क्षेत्र में मात्र 5 हिन्दु परिवार हैं परन्तु उनको किसी बात की कमी ना रहे इस सोच के साथ हयात ज़फर हाशमी व स्व. मोहम्मद शोएब शिबली ने इस चौराहे पर होलिका दहन की जिम्मेदारी संभाली थी और आज तक यह परम्परा चली आ रही है। यंहा की सजावट लकड़ी डीजे रंग गुलाल की सारी व्यवस्था हयात ज़फर हाशमी द्वारा की जाती है।समय समय पर सद्भावना के कार्यक्रमो के साथ ही दिपावली के अवसर पर सौहार्द के दीप भी प्रज्योलित किये जाते हैं। हाशमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 256 बच्चों को गोद लिया गया है जिसमे 107 हिन्दु बच्चे हैं। अब तक 71 शादियां कराई जिसमे 31 हिन्दु बहनें हैं हयात की माने तो उनकी नजर में धर्म जाति से बढ़कर इंसानियत है उनका कहना है क्योंकि पैगम्बर ए इस्लाम ने भी यह कहा कि पडोसी को नराज मत करो, पडोसी भूखा ना रहने पाये, उन्होने शब्द पडोसी का इस्तेमाल किया यह नही कहा पडोसी आपकी जाति का तो ही उसकी मदद करो।
Leave a Reply