क़ानपुर । समाजवादियों ने स्वतंत्रता संग्राम के नायक राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर कोरोना से बचाव के लिए आम जनमानस में काढ़े व मास्क का वितरण किया । माल रोड में आयोजित काढ़ा व मास्क वितरण का नेतृत्व सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने किया संयोजन संचालन संजय बिस्वारी ने किया । अभिमन्यु गुप्ता व संजय बिस्वारी ने इस मौके पर कहा की श्री राम प्रसाद बिस्मिल जी भारत के वो वीर सपूत हैं जिन्होंने स्वतंत्र भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए अपने प्राणों की बलि दे दी । उनकी जयंती पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं । उनकी याद में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को बचाव के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताया गया काढ़ा वितरित किया गया ताकि आम जनमानस को कोरोना के खिलाफ मदद मिल सके । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आयुष मंत्रालय ऐडवाइसरी जारी कर चुकी है कि कोरोना से बचाव में काढा,आर्सेनिक एल्बम,च्यवनप्राश लाभ दायक है । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पहले ही सरकार से मांग कर चुके हैं कि जब ये सब सामग्री लाभदायक साबित हो सकती हैं तो जनता में इनका मुफ्त वितरण करवाया जाना चाहिए । अखिलेश यादव जी से प्रेरणा लेते हुए आज हम सब ने काढा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है । संजय बिस्वारी ने जानकारी दी कि वितरण लगातार जारी रहेगा । आज 450 लोगों ने काढ़े का लाभ उठाया वितरण से पहले बिस्मिल जी की स्मृति में 2 मिनट का मौन भी रखा गया । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी के अलावा हरप्रीत भाटिया लवली,विनय कुमार,जीतेन्द्र जायसवाल,राजेन्द्र कनौजिया आदि थे ।
Leave a Reply