
दानिश खान
कानपुर । आज 645 वी संत रविदास जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी विजय आनंद दरयाबादी ने संत रविदास जी की फ़ोटो पर माल्यार्पण करके शुरू किया। कार्यक्रम लाटूश रोड मूलगंज चौराहे के पास हुआ जिसमें लोगों को पूड़ी सब्जी हलवा व गर्म कपड़े आदि वितरित किए गए। इसमें काफी तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया व गरीब लोगों ने गर्म कपड़े पाकर विजय आनंद जी का धन्यवाद किया व भूरी भूरी प्रशंशा कि मुख्य संयोजक भारतीय दरयाबादी ने बताया हर साल की तरह इस साल भी भंडारे का आयोजन किया गया और आगे भी इसी तरह आयोजन होता रहेगा।कार्यक्रम में उपस्थित रहे वरिष्ठ समाजसेवी विजय आनंद दरियाबादी मुख्य संयोजक भारती दरियाबादी साक्षी आनंद दरियाबादी मुख्य उपस्थिति संजीव दरियाबादी कार्यकर्ता शिवम सोनकर, आकाश सोनकर, मोहम्मद सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply