कानपुर । श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान द्वारा छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा, जिनको श्याम गुरु भी कहते थे, आज उनकी 87 वीं जयंती के अवसर पर सर्वदलीय नेताओं ने धनकुट्टी चौराहे स्थित श्याम मिश्रा प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । गोष्ठी में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि श्याम मिश्रा जी का संथिया कांड आज भी पूरे देश- प्रदेश में याद किया जाता है और इस कांड की धूम बीबीसी न्यूज़ चैनल तक में उस समय मची थी, जब कानपुर नगर के हर चौराहे-चौराहे खाकी वर्दी पहने पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर मारी जा रही थी क्योंकि एक अबला के साथ बलात्कार किया था पुलिस वालों ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि श्याम गुरु राजनीति की पाठशाला थे, जिससे बहुत सारे नेता सीखकर देश-प्रदेश में राजनीति के शिखर पर स्थित है । वरिष्ठ समाजसेवी धनीराम पैंथर ने कहा कि श्याम गुरु जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते थे और गरीबों के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने में पीछे नहीं रहते थे उनके निधन से राजनीति खाली खाली सी लगती है
कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ला ने कहा कि उनके ना रहने से हमारा धनकुट्टी मोहल्ला अनाथ सा हो गया है ।
गोष्ठी में बीच-बीच में कार्यकर्ता श्याम मिश्रा अमर रहे, अमर रहे-अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-श्याम गुरु का नाम रहेगा आदि नारे भी लगा रहे थे ।
गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, धनीराम पैंथर, नरेंद्र सिंह चंदेल (पुती), लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, जनता दल अध्यक्ष प्रदीप यादव, कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ला, बबलू गुप्ता, बाबा गुप्ता, प्रेम यादव, मुन्ना ठेकेदार, गोपाल मिश्रा, पप्पू शुक्ला, ओमी शुक्ला, राज बाबू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे .।
गोष्ठी का संचालन संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने किया ।
Leave a Reply