कानपुर । के.डी. पैलेस मैकरॉबर्टगंज कानपुर में आभा रानी प्रोडक्शन “हम क्या करें” वीडियो सॉन्ग एल्बम की भव्य लांचिंग की गई, कैंपस की एक चंचल लव स्टोरी पर आधारित है । जिसमें अभिनेता साहिल आहूजा अभिनेत्री अदवितया वर्मा व टीटू सलूजा ने अपना किरदार बखूबी निभाया है । गीत दीपिका शुक्ला व सिद्धार्थ वर्मा ने अपनी आवाज मे गाया है गीत संगीत कथा व निर्देशक राज गौरव ने किया प्रोड्यूसर वी नूरी शौकत ने समवेत बताया कि यह गीत हर वर्ग को पसंद आएगा इस गीत को सभी देख सकेंगे हमें आशा है कि गीत लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई इस अवसर पर मुख्य रूप से राज गौरव,आभा,नूरी शौकत,जीतू सिंह,अभिनेता साहिल आहूजाआदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply