पैगम्बरे इस्लाम व मक्का शरीफ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बिन्दकी का रानू तिवारी गिरफ्तार
तौहीन ए रिसालत बर्दाश्त नही – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी आज टीम के साथ बिन्दकी पहुंचे कोतवाली बिन्दकी मे कोतवाल नंदलाल सिंह को तहरीर देकर पैगम्बरे इस्लाम हुज़ूर नबी करीम सल्लललाहो अलैहे वसल्लम व अरब मुल्क के पवित्र स्थल मक्का शरीफ के विषय में फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रानू तिवारी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया व उसको गिरफ्तार कर जेल भिजवाया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि पैगम्बरे इस्लाम की शान मे रानू तिवारी ने तौहीन की है पूरी दुनिया मे अरबो की तादाद मे पैगम्बरे इस्लाम के मानने वाले हैं बिन्दकी परिक्षेत्र मे रहने वाले शरारती एवं सामाजिक तत्व खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता बताने वाला रानू तिवारी द्वारा अपनी फेसबुक टाईम पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उसने पैगम्बरे इस्लाम की शान के खिलाफ लिखा है इस तरह की तौहीनी जुम्ले से करोड़ो मुसलमानो मे आक्रोश व्याप्त है मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगम्बरे इस्लाम व पवित्र स्थल मक्का शरीफ की शान मे की गई तौहीन को कतई बर्दाश्त नही करेगा। तहरीर देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मेराज अन्सारी, जावेद मोहम्मद खान,अरसलान जाफरी,मोहम्मद ईशान, आसिफ खान, शहनावाज अन्सारी, जमीर खान, वली अंसारी फ़ैज़ कुरैशी इमरान मंसूरी शोएब राइन तनवीर खान आदि लोग मौजूद थे।
Leave a Reply