स्टेशन मुख्यालय शाखा के अन्तर्गत आने वाले कर्मचारी काफी समय से निम्न समस्याओं से जुझ रहे हैं
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ एवं भारतीय मजदूर संघ की कानपुर सेंट्रल शाखा ने शाखा मंत्री हरिशंकर पोरवाल के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन स्टेशन डायरेक्टर (CTM) को दिया । ज्ञापन में इन मांगों को पूरा करने का उल्लेख किया गया ।
(1) प्लेटफार्म सं0 6 एवं 7 के ऊपर बने टी0 टी0 ई0 विश्रामालय में रेलवे बोर्ड के आदेशानुसार अविलम्ब आधुनिक सुविधायें उपलब्ध करायी जाये जैसे वातानुकूलित कमरे , मच्छरदानी, साफ – सफाई एवं खान पान की कैन्टीन उपलब्धता
(2) प्लेटफार्म सं06 एवं 7 के ऊपर बने टी0 टी0 ई0 विश्रामालय में जो कमरा महिलाओं के लिए आवंटित है वो सबसे आखिरी एवं ऐकांत में है जिससे महिलायें वहाँ अपने आप को असुरिक्षत महसूस करती हैं अतः उस कमरे को वहाँ से कहीं बीच में स्थानान्तरित किया जाये
(3)कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कहीं भी कर्मचारियों के लिए मोटर साइकिल और साइकिल स्टैण्ड की व्यवस्था नहीं है अतः कर्मचारियों के हित में अविलम्ब मोटर साइकिल व साइकिल स्टैण्ड की जगह उपलब्ध करवायी जाये
(4) गाड़ी सं0 04113 में कानपुर बेस के चेकिंग स्टाफ कानपुर से अलीगढ़ से मध्य कार्य करते हैं उक्त गाड़ी में 3 से 4 टी0 टी0 ई0 कार्यरत रहते हैं किन्तु अलीगढ़ में टी0 टी0 ई0 विश्रामालय में उनके ठहरने के लिए 2 ही बेड की व्यवस्था है अतः या तो बेड बढ़वाने की व्यवस्था करायी जाये या उक्त गाड़ी में केवल दो ही स्टाफ से काम कराने की व्यवस्था की जाये
(5)जैसा कि विदित है कि गर्मियों आ रही हैं अतः सभी कार्यालयों में पीने के लिए ठंडे आर0 ओ0 के पानी की व्यवस्था करायी जाये
(6) मेरठ रनिंग रूम में टी0 टी0 ई0 को खाना बनाने के लिए मेरठ रनिंग रूम कर्मचारियों को आदेशित किया जाये जिससे कर्मचारियों को पोष्टिक खाना उपलब्ध हो
(7) टूण्डला जंक्शन पर कानपुर बेस का चेकिंग स्टाफ साप्ताहिक गाड़ी लेकर जाता है किन्तु वहाँ भी स्टाफ के रूकने की कोई व्यवस्था नहीं है कृपया ठहरने की उचित व्यवस्था करायी जाये
(8) कानपुर सेंट्रल पर सैकड़ों की संख्या में स्टाफ कार्यरत रहता है अतः उनके सुविधा हेतु स्टाफ कैन्टीन की व्यवस्था करायी जाये जिससे कर्मचारियों को उचित दर पर अच्छा खाना एवं चाय नास्ता मिल सके ।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से महामंत्री आई पी एस चौहान, संगठन मंत्री राजा राम मीणा, जोनल आई टी सेल प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार, सहायक शाखा मंत्री राजन सिंह, जय दीप आदि की विशेष उपस्थिति थी ।
Leave a Reply