● कोरोना मे भी रंगरलियां मनाने से बाज़ नही आ रहें प्रेमी जोड़े
● चेकिंग की खबर सुन कई होटलों से निकल के भागे जोड़े
● लगातार शिक़ायत पर हूई कार्यवाही
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । नवागंतुक एस एस पी दिनेश कुमार प्रभु के निर्देशन मे co कलक्टर गंज इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल, इस्पेक्टर कलट्टरगंज, इंस्पेक्टर बादशाहीनाका के साथ थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत सुतरखाना में होटलो की रूटीन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान होटल कान्हा धाम,में 4 जोड़े और होटल नारायन रिजेंसी में 2 जोड़े पकड़े गए इधर चेकिंग की खबर सुनते हीं कई होटलों से जोड़े निकल कर आनन फानन मे डर से भागते नज़र आये
होटल पर कारवाही पर बोली सी.ओ.
पकड़े गए कपल से पूछताछ चल रहीं हैं जाँच के बाद नियमानुसार कारवाही की जाएगी अब सवाल ये उठता हैं पहले भी कई बार ऐसे होटलों मे छापा मार कर आपत्तिजनक स्तिथि मे कपल पकड़े जा चूके हैं औऱ वों होटल कुछ दिनो के लिये बन्द होते हैं फ़िर वही होटल नाम बदल कर चालू हो जाते हैं ऐसे होटलों पर कब कारवाही होगी ।
Leave a Reply