अय्याशी के अड्डे होटल राधे मिलन पर पुलिस का छापा
आपत्ति जनक स्तिथि मे मिले कई जोड़े
सेक्स रैकेट की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा,आस पास के होटलों मे मची भगदड़
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । थाना कलेक्टरगंज अन्तर्गत ड्रम मार्केट मे बने होटल राधे मिलन मे कलेक्टरगंज पुलिस का छापा राधे मिलन होटल के कमरों मे बियर,शराब की बोतले व कई अश्लील सामग्री भी मिली । क्षेत्री लोगो का कहना हैं की दिनभर लड़के लड़कियो का आना जाना लगा रहता हैं ।
पुलिस नही करती कोइ ठोस कार्यवाही जिससे क्षेत्र मे शरीफ़ लोगो का रहना हो गया मुश्किल ।
आपको बता दें ड्रम मार्केट मे होटलों की तादात बड़ती ज़ा रहीं हैं जिसमें अधिकतर होटल वाले होटल के नाम पर चला रहें अय्याशी के अड्डे आसानी सें उपलब्ध हो जाते हैं इन होटलों मे बगैर आई.डी प्रूफ़ के कमरें जिसकी मोटी रक़म वसूलते हैं जोड़े से होटल वाले
पुलिस का छापा पड़ने पर एक जोड़े ने अपने आपको होटल के कमरें मे किया अन्दर सें बन्द कमरा खुलवाने मे पुलिस के छूटे पसीने कई घंटो की मशक्कत के बाद प्रेमी जोड़े ने खोला दरवाज़ा अब सवाल ये उठता हैं अगर प्रेमी जोड़े अन्दर कीसी घटना क़ो अंजाम दें देते तो उसकी ज़िम्मेदारी किसकी होती होटल मालिक की या पुलिस की सायद इस सवाल का जबाव मुश्किल हैं ।
Leave a Reply