कानपुर । शहर में होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने और आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार को होलिका दहन से पूर्व शहर पुलिस ने बाइक मार्च निकाला। बाइक मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल कर रहे थे यह बाइक मार्च कोतवाली से शुरू होकर मेस्टन रोड, लाटूश रोड मूलगंज, घंटाघर ,कलेक्टरगंज ,कोपरगंज, बांसमंडी से होता हुआ अन्य क्षेत्रों में घूमा और वापस कोतवाली में समाप्त हुआ। बाइक मार्च का नेतृत्व कर रहे एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बाइक मार्च जनता की सुविधा के लिए होलिका दहन और रंगों के पर्व परेवा पर किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर मार्च निकाला गया है। इस मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया है कि आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क और किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत एक्शन लेगी। होलिका दहन के आसपास एस 10 सेक्टर वार वार्डन और वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत सूचना मिल सके इसी तरह से संवेदनशील क्षेत्रों में भी होलिका दहन के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है और आसपास के संभ्रांत लोगों को भी इस बात की ताकीद की गई है कि वह होलिका दहन के दौरान होने वाले हुड़दंग को रोके और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं।
Leave a Reply