कानपुर । विश्व में पहली बार इतनी बड़ी आपदा आई है जिसनें भारत देश को भी पूर्णतः बंद कर दिया गया है ।
इस लॉक डाउन में जहाँ आम जनमानस को दिक्कते आ रहीं है । परंतु इस आपदा से बचाव का रास्ता ही यही है
इस आपदा में जानवरों को भी हम इंसानों का ही सहारा है क्योंकि वो ना फोन करके मदद मांग पाएंगे,ना ही कहीं जाकर उनको सिर्फ इंसानों का ही सहारा है जो प्रकृति ने ही निर्धारित किया है ।
जानवरो की समस्या को समझते हुए शहर की सामाजिक संस्था ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था आगे आई और विभिन्न क्षेत्रो में जैसे की बारह देवी,किदवई नगर,हरी कालोनी,सफेद कालोनी,विनोबा नगर,बमरहिया,जूही गढ़ा आदि में गायों को हरा चारा खिलाया।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था निरंतर पिछले कई दिनों से शहर में ज़रूरतमंद शहरवासियों तक पका भोजन भी पहुँचा रही है।
Leave a Reply