कानपुर । व्यापारी ग्रुप व अ0भा0उ 0व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद की कड़ी में कोरोना से निधन हुए शांतिनगर ,छावनी के जतिन शुक्ला की पत्नी छाया को 20 किलो आटा,10 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,2 किलो कडुवा तेल,दो किलो शक्कर ,1 किलो चाय की पत्ती,चार तरह के सब्ज़ी मसाले व 11 हज़ार रु नगद आर्थिक मदद की, को नौकरी व एकलौते बेटे के लिए स्कूल में पढ़ने में फीस माफ कराने की मदद का प्रयास किया जाएगा आज कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के ग्रुप संचालक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में ग्रुप के प्रमुख सदस्य व सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व प्रदेश महामंत्री नवीन डरोलिया ,टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सरदार गुरजिंदर सिंह ,छावनी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू व महामंत्री आलोक बाजपेई ,युवा व्यापारी प्रखर श्रीवास्तव आदि के साथ में आये छावनी परिषद के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद लखन ओमर ने महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद की कड़ी में तीसरे क्रम में शांतिनगर ,छावनी में कोरोना संक्रमण से निधन हुए प्राइवेट नौकरी करने वाले जतिन शुक्ला की पत्नी छाया व 12 वर्षीय इकलौते बेटे अंश को 20 किलो आटा,10 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,2 किलो कडुवा तेल,दो किलो शक्कर ,1 किलो चाय की पत्ती,चार तरह के सब्ज़ी मसाले व 11 हज़ार रु नगद आर्थिक मदद की। छाया को नौकरी व एकलौते बेटे अंश के लिए स्कूल में पढ़ने में फीस माफ कराने की मदद का प्रयास का आश्वाशन भी दिया । कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के संचालक व अ भा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिलाओं को तीन माह का राशन व समुचित आर्थिक मदद की जा रही है ,आज इसी कड़ी में तीसरे परिवार की मदद की गई है अब जैसे जैसे इस तरह के परिवारों की जानकारी आती जाएगी हम लोग मदद करते जाएंगे ।
Leave a Reply